उत्तराखंड
कोरोना संक्रमण का ख़तरा बढ़ा। एक ही विद्यालय के 85 बच्चें कोरोना संक्रमित। स्वास्थ्य विभाग की बढ़ाई चिंता।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
उत्तराखंड – कोरोनावायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में अब कोरोना का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोनावायरस अब नौनिहाल को अपनी चपेट में ले रहा हैं। कोरोना संक्रमण में अब नौनिहाल भी छूटे नहीं रहे। उत्तराखंड के कुमाऊं का सबसे बड़ा स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। नवोदय विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकलने है। नौनिहाल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ में 85 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिससे प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया है। संक्रमित छात्र छात्राओं को विद्यालय में ही आइसोलेट किया गया है। जिन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव पाए गई हैं उन बच्चों को घर भेजने के लिए प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व विद्यालय प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाडी़ में बीते दिनों आरटीपीसीआर जांच के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत करीब 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक विशेष शिविर लगाकर करीब 496 छात्र-छात्राओं के सैंपल लिए थे। जिसकी शनिवार को रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में 496 में से 85 छात्र छात्राएं कोरोना संक्रमित पाए गए है। एक साथ 85 छात्र-छात्राओं के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
इधर उपजिलाधिकारी राहुल साह के निर्देश पर पहले ही विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा चुका है। वहीं अब इतनी बडी़ संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार संक्रमित पाए गए नौनिहालों को विद्यालय में ही आइसोलेट करने की तैयारी शुरु कर दी गई है। उपचार के समस्त प्रबंध कर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। वहीं जिन बच्चों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है उन्हें विद्यालय से घर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।