Connect with us

उत्तराखंड

सपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया।

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष डिंपल पांडे और महानगर अध्यक्ष अख्तर अली के नेतृत्व में सपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं बुद्धपार्क में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ अनूठा प्रदर्शन किया। ‘रोज़गार दो या कफन दो’ का नारा देते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क में सांकेतिक रूप से अपने ऊपर कफन डाला और बेरोजगारी को लेकर सरकारों को कोसा।
 धरना-प्रदर्षन का नेतृत्व कर रहे डिंपल पांडे ने कहा कि यह वादा किया था मोदी ने कि सरकार में आते ही हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी। महंगाई पर अंकुश लगाया जाएगा और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया
जाएगा लेकिन आज बेरोज़गारी का आंकड़ा बताता है कि साल दर साल लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं। देश का पढ़ा-लिखा युवा दर-दर भटक रहा है। उन्होंने कहा कि मंहगाई आसमान छू रही है। आम आदमी के घर की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है।
 महानगर अध्यक्ष अख्तर अली ने कहा कि केन्द्र सरकार हो या
फिर राज्य सरकार दोनों ही युवाओं को नौकरियां देने में असफल रही हैं। इसका खामियाजा इन सरकारों को भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रमुखमहासचिव शोएब अहमद,प्रदेशसचिव यूवजन अनम मालिक, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मला आर्य, युवजन सभा ज़िला अध्यक्ष मुशीर नवाब युवजन सभा महानगर अध्यक्ष उमेश राणा मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मोहम्मद इकराम राजेश आर्य, शिवम् सिरोही, विशाल,आकाश, वरुण मोहित,भूरा, निखिल, तन्नू पवार,मोहन कश्यप, राजेश आर्य, राजकुमार,ताज़ीम अंसारी, नरसिम्हा, सलमान, रहीस, ज़ीशान, अमीर जैना, इत्यादि मौजूद रहे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page