उत्तराखंड
मतदान प्रतिशत में नैनीताल कालाढूंगी से पीछे ।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News
हल्द्वानी: राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 पर आज मतदान हैं, मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह बना हुआ था। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता भारी संख्या में बूथों पर पहुंच रहे हैं। सभी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं। बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक, सब वोट डाल रहे हैं।
इनमें भारी संख्या ऐसे युवाओं की भी भागीदारी है, जो पहली बार वोट डाल रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान होना है। सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया था। जो शाम छह बजे तक चलेगा। अबतक नैनीताल जिले में वोटिंग प्रतिशत ठीक है लेकिन नैनीताल विधानसभा क्षेत्र अभी भी जिले के बाकी पांच क्षेत्रों से पीछे है।
गौरतलब है कि दोपहर तीन बजे सबसे अधिक वोट कालाढूंगी क्षेत्र में पड़े हैं। यहां अबतक 54 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई है। इसके बाद 53 फीसदी से अधिक मतदान लालकुआं में हुआ है। हल्द्वानी में अबतक 51.91 परसेंट वोट पड़े हैं। निर्वाचन आयोग ने दोपहर तीन बजे तक नैनीताल जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान का प्रतिशत जारी किया है।