अल्मोड़ा
पुलिस ने की कार्रवाई 24 घंटे में पहुंचा जेल क्या थी हाईटेक पुलिस की रणनीति जाने।
Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report News Desk
अल्मोड़ा: बीते दिन नयालखोला क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों के सामान में हाथ साफ करा था। जिस चोरी की घटना का कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया हैं साथ ही आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया हैं।
जानकारी के मुताबिक नयालखोला अल्मोड़ा निवासी मेहताब कुरैशी के घर में बीते दिन अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया था। इस दौरान चोर सोने—चांदी के आभूषणों समेत मोबाइल फोन व नगदी उड़ा ले गए। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।
वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। जिस पर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी तत्ला दन्या निवासी अंशुल कुमार को धूनी मंदिर के समीप स्थित पवार मार्केट से गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है। बताया की युवक के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया।