Connect with us

उत्तराखंड

पुलिस पर दबंगों ने की फायरिंग लेकिन जवाबी फायरिंग पर पुलिस की सरकारी बंदूकें बनी खिलौना

रिपोर्ट : राहुल सिंह दरम्वाल//बाजपुर

बाजपुर में एक घर में अपराधियों को पकड़ने के लिए दबिश के लिए बाजपुर पुलिस पहुंची थी लेकिन सामने से पुलिस पर दबंगों ने कई राउंड फायरिंग की इसके जवाब में पुलिस के द्वारा फायरिंग करने का प्रयास किया गया तो पुलिस की सरकारी बंदूकें सिर्फ खिलौना बन कर रह गई तब जाकर एके-47 से पुलिस ने फायरिंग की अगर इस तरह के हथियार पुलिस के पास रहेंगे तो फिर दबंग और अपराधियों से किस तरह मित्र पुलिस लड़ पाएगी यह एक बड़ा सवाल खड़ा होता है बाजपुर में उस वक्त फायरिंग का सामना करना पड़ा जब पुलिस शादी समारोह में मारपीट व फायरिंग करने के आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर दबिश देने गई थी। जहां दबंगों ने पुलिस टीम पर 13 राउंड फायर कर दिए।

वही पुलिस ने जवाब में तीन राउंड फायर किए। बता दें कि यह बुधवार देर रात शादी समारोह में दो व्यक्तियों द्वारा संजीव कुमार के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसको लेकर संजीव कुमार ने बाजपुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पवार सहित पुलिस टीम ने बाजपुर के ग्राम मुंडिया मनी में अनिल कुमार के घर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन घर में मौजूद पिता पुत्रों ने मिलकर पुलिस पर 13 राउंड फायर कर दिए।

वही फायरिंग होती देख पुलिस ने सरकारी थ्री नॉट थ्री से फायर करने का प्रयास किया लेकिन बंदूक धोखा दे गई। जिसके बाद पुलिस ने एके-47 से फायर कर बदमाशों को फायरिंग का जवाब दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग को देख पिता पुत्र घर से फरार हो गए। जिसके उपरांत पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अनिल कुमार शर्मा, विशाल शर्मा और तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, एक डीबीबीएल बंदूक, समेत तेरा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। घटना का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page