उत्तराखंड
पुलिस ने मंगलपाड़ाव के डीके पार्क से 73.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – जिले में लगातार बड़ रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसके तहत पुलिस ने मंगलपाड़ाव के डीके पार्क से 73.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। जिस पर युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह बिष्ट व मंडी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने एसओजी की सहायता से मंगलपड़ाव स्थित डीके पार्क से एक युवक को 73.80 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया हैं।
जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम (31) नरेश कुमार निवासी रामलीला ग्राउण्ड पीपलसाना चौधरी भोजीपुरा बरेली बताया। युवक ने बताया की उसने यूपी बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। वह कंस्ट्रक्शन का काम करता था लेकिन बीते दो माह पूर्व लॉकडाउन के चलते उसका काम धंधा सही से नहीं चल रहा था। जिस कारण उसका गुजर बसर मुश्किल हो गया था। इसलिए वह कम समय में पैसा कमाने के चक्कर में स्मैक तस्करी करने लगा।
साथ ही युवक ने बताया की वह बरेली से सस्ती दरों में स्मैक लाकर उसे हल्द्वानी में ऊंची दरों पर बेच कर पैसा कमाता हैं।
इस दौरान कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, कमलेश नौला त्रिलोक सिंह, भानु , वीरेंद्र ,कुंदन व हेड कांस्टेबल दीपक अरोड़ा मौजूद रहें।