Connect with us

उत्तराखंड

लेखपाल/पटवारी परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन सख़्त, 66 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस अलर्ट, एसएसपी पंकज भट्ट ने परीक्षा केंद्रों लिया जायजा।

पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ हल्द्वानी में भी आज राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है, पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन बेहद सख्त नजर आ रहा है। जिले के अंदर 66 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हल्द्वानी में भी बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र हैं, जहां पर सुबह से ही पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है,
खुद एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट लगातार परीक्षा केंद्रों पर मौका मुआयना कर रहे हैं। परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से भी उनके द्वारा बातचीत की जा रही है और सभी से अपील है कि शांति पूर्वक परीक्षा दे, उन्होंने बताया सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस, एलआईयू के साथ ही एसओजी की भी तैनाती की गई है, परीक्षा केंद्रों पर आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रॉनिक गजट और मोबाइल फोन नहीं ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध किया गया है। सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है, पूरी निष्पक्षता के साथ पटवारी भर्ती परीक्षा कराए जाने को लेकर पुलिस सजग है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page