उत्तराखंड
प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, सरकार बेबस और अधिकारी हैं बेलगाम।
उत्तराखंड का विधानसभा सत्र 2 दिन में खत्म करने को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार पर निशाना साधा, उन्होंने कहा की सरकार चाहती ही नहीं थी की सत्र ठीक से चले, क्योंकि राज्य सरकार के पास विपक्ष के सवालों का कोई जवाब नहीं है और सरकार का यह रवैया इस समय गैर जिम्मेदाराना है,
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नियम और कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा, उन्होंने कहा की सरकार बेबस और अधिकारी बेलगाम हैं, हर घटना को लेकर राज्य की पुलिस लीपापोती में लगी हुई है, सरकार जनहित के मुद्दों को टाल रही है, सरकार की मानसिकता और नियत कैसी है यह इस बात से साफ हो गया है कि विपक्ष और विधायकों के सवालों का जवाब देने में नाकाम सरकार ने पूरे सत्र को 2 दिन में ही पूरा करवा दिया।