Connect with us

उत्तराखंड

बारिश थमने के बाद खुला चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, आवाजाही हुई शुरू।

चंपावत : उत्तराखंड राज्य में दो-तीन दिन पहाड़ी व मैदानी इलाकों में हुई बारिश ने जमकर कहर ढाया, बारिश की वजह से पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। जिसके बाद अब मॉनसून थोड़ा-सा नरम पड़ गया है। जिसकी वजह से अब मार्ग भी धीरे धीरे खुलने लगे हैं। इसी क्रम में अच्छी खबर यह है कि चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी यातायात सुचारू कर दिया गया है। जो सड़कें बारिश के कारण बंद हुई थी, उन्हें खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

इसमें कोई दोराय नहीं कि बारिश के थमने से बड़ी राहत मिली है। हालांकि, पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मौसम की स्थिति अभी भी कुछ हद तक डरा रही है। रविवार की रात चंपावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया था। आपदा नियंत्रण कक्ष के मुताबिक वाहनों की आवाजाही नियमित और सुचारू रूप से चल रही है। फिलहाल पूर्णागिरी मार्ग पर आवागमन सुचारू है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page