उत्तराखंड
राष्ट्रवादी लेबल चढ़ाए सल्ट के संसाधनों को लूटने के लिए आँखे गढ़ाए बैठे है – रणजीत रावत।
Newsupdatebharat Uttarakhand salt Report News Desk
सल्ट – सल्ट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रणजीत रावत सल्ट क्षेत्र में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं और जनसंपर्क कर रहे हैं। और जनता से सहयोग और समर्थन मांगे हुए, 14 फरवरी को कांग्रेस को वोट देकर विजय बनाने की अपील कर रहे हैं।
जनसंपर्क के दौरान रणजीत रावत ने कहा कि राष्ट्रवादी लेबल चढ़ाए कुछ तथाकथित लोग आज एक बार फिर से सल्ट के संसाधनों को लूटने के लिए आँखे गढ़ाए बैठे है, लेकिन सल्ट की जनता, सल्ट के युवाओं, सल्ट की मातृशक्ति और सल्ट के बुजुर्गों ने इस बार भाजपा के कुशासन का तख्ता पलट करने का मन बना लिया है ।
परिवर्तन की इस लड़ाई में सल्ट की जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन को देखते हुए मैं सल्ट की जनता के श्री चरणों में प्रणाम कर इतना ही कहना चाहूंगा कि सल्ट के जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाने पर मैं आपकी उम्मीदों को टूटने नहीं दूंगा और सल्ट के सामूहिक विकास के लिए आप सभी के साथ मिलकर कार्य करूंगा।