उत्तराखंड
गफूर, ढोलक बस्ती हटाने से पूर्व पुनर्वास की मांग हेतु कुमाऊं कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh
हल्द्वानी – हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया। जिस में गफूर बस्ती, ढोलक बस्ती को हटाने से पहले पुनर्वास किया जाए।
हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने दीपक रावत को गफूर बस्ती के तमाम लोगों की पीड़ा बताई और रेलवे द्वारा गलत सीमांकन की शिकायत की जिन जगहों पर नजूल के पट्टे कस्टोडियन प्रॉपर्टी फ्री होल्ड प्रोपटी और सरकारी स्कूल और इंटर कॉलेज और हॉस्पिटल ट्यूब वेल व तमाम मन्दिर मस्जिद मज़ार के आगे भी अपने खंबे लगा दिए है।
मतीन सिद्दीकी ने कुमाऊ कमिश्नर से अनुरोध किया कि वह नगर निगम को आदेशित करे की वह अपने सीमांकन करे और गफूर बस्ती ढोलक बस्ती को हटाने से पहले उन्हें बसने का इंतजाम किया जाए।
कुमाऊ कमिश्नर से मिलने वालो में मुख्य रूप से जावेद सिद्धिकी आदिल सईद एडवोकेट फैजान अंसारी, एडवोकेट हाजी अकील अफरोज जहां शानावाज अख्तर हुसैन रफीक अहमद बबलू अजीम, नसीर हुसैन विक्की खान, नाजिम मिकरानी, रफ़ीक अहमद, नासिर हुसैन सहित कई लोग मौजूद थे