उत्तराखंड
रामलीला में तालीम का प्रशिक्षण दे रहे व्यक्ति पर नाबालिका से छेड़छाड़ का आरोप, पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा
हल्द्वानी – हल्द्वानी में रामलीला में तालीम का प्रशिक्षण दे रहे एक व्यक्ति पर बालिका से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद कोतवाली पहुंची पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक इन दिनों हल्द्वानी के सुभाष नगर में रामलीला तालीम चल रही है। रामलीला में बालिकाएं अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभा रही हैं। बालिकाओं को एक स्थानीय निवासी आरोपी प्रशिक्षण दे रहा है। पीड़िता भी उसी व्यक्ति से तालीम ले रही है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां की ओर से मिली तहरीर में कहा गया है कि उनकी बेटी रोज की तरह सोमवार शाम भी रामलीला के एक पात्र के लिए तालीम लेने गई थी। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की।
बताया कि घर लौटने पर बेटी ने छेड़छाड़ की बात उन्हें बताई। मंगलवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।