उत्तराखंड
गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – नैनीताल जिले में वन्यजीवों द्वारा मानव पर हमला किया जाता है। बाघ, तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदुए लगातार आक्रमक होते जा रहे है। कभी जंगल, कभी आबादी में घुसकर, तो कभी सड़क, रोड कहीं भी हो यह मानव हो या जानवर किसी को भी अपना शिकार बनाने के लिए झपट जाते है। ऐसा ही एक बार फिर घास काटने जंगल में गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जंगल में महिला की चप्पल और दराती मिली है। यह घटना काठगोदाम के ब्युरा खाम क्षेत्र में टंगड़ इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 44 वर्षीय नंदी सनवाल घास काटने के लिए जंगल में गई थी। जहां पर घात लगाए तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया और उसे जंगल खींच कर ले गया। जब महिला काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उन्हें खोजना शुरू किया। जंगल में ग्रामीणों को महिला की दराती और चप्पल मिली। साथ ही उनको कुछ निशान भी दिखाई दिए।
इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद वन विभाग की टीम को नंदी सनवाल का शव बरामद हुआ। इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत,भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द उन्होंने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।