उत्तराखंड
सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर ‘स्वीप पिथौरागढ़’ पेज का हुआ शुभारंभ। जिसकी थीम ”चुनाव कौथिग -2022” रखी गयी है
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने स्वीप कार्यक्रम के तहत फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर ‘स्वीप पिथौरागढ़’ नाम से पेज लांच किया है।
जिसके माध्यम से स्वीप गतिविधियों का वृहद स्तर पर संचालन किया जाएगा। स्वीप कार्यक्रम के तहत सोमवार देर सांय विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिला अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सोशल मीडिया के फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर ‘स्वीप पिथौरागढ़’ पेज का शुभारंभ किया। जिसकी थीम ”चुनाव कौथिग -2022” रखी गयी है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए स्वीप गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते हुए मतदान के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित किया जाएगा। जिला प्रशासन के स्वीप पेज के अलावा जनपद में सोशल मीडिया पर ‘सिटी पिथौरागढ़’ का एक फेमस प्लेटफॉर्म भी है, जिसकी पहुंच काफी लोगों तक है। उनके सोशल साईट के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता हेतु जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि पिछले निर्वाचनों मे हुए करीब 60 प्रतिशत मतदान को बढाकर शत प्रतिशत किया जाए। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम का सोशल साईट के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा। उन्होंने अपील की है कि सभी मतदाता निर्भीक होकर, स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम के दौरान सीडीओ अनुराधा पाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी, जीएमडीआईसी कविता भागवत, जिला स्वीप समन्वयक दीपक कुमार, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिनेश वर्मा आदि मौजूद थे।