Connect with us

उत्तराखंड

नरभक्षी बाघ का शिकार करने हेतु चंडीगढ़ से आएंगे शिकारी आशीष

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: हल्द्वानी के बीते दिनों फतेहपुर रेंज में बाघ द्वारा लोगों को लगातार निवाला बनाए जाने की घटना के बाद उस बाघ को नरभक्षी घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद अब वन विभाग ने बाघ को पकड़ने की कवायद तेज कर दि हैं। इस नरभक्षी के शिकार हेतु चंडीगढ़ के शिकारी आशीष दास गुप्ता को बुलाया गया है। जो रविवार यानी आज हल्द्वानी पहुंचेंगे। गौरतलब है कि वन विभाग की टीम लगातार जंगल में बाघ को पकड़ने के अभियान में जुटी हुई है।
बता दें कि आदमखोर बाघ पिछले 4 महीने में 6 लोगों को अपना निवाला बना चुका है। इस नरभक्षी बाघ को पकड़ने के लिए एक टीम भद्यूनी गांव पहुंची थी। एक और टीम पनियाली और बजूनिया हल्दू से सटे जंगल में पहुंची। जबकि तीसरी टीम को रेंज दफ्तर में अलर्ट मोड पर रोका गया था। बीते मंगलवार को जंगल में घास लेने गई धनुली देवी की मौत ने हर किसी को और भी ज्यादा दहशत में डाल दिया था।
बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने खूब मेहनत की लेकिन सफल नहीं हो सके। शनिवार को 20 कैमरे और लगाए गए। 10 कैमरे पहले से लगे थे। तीन पिंजरे भी लगे हैं। रेंजर फतेहपुर केएल आर्य ने जानकारी दी और बताया कि रेंज के पास डॉक्टरों के अलावा 50 कर्मियों की टीम है। टीम बड़ी है, इसलिए अभियान चलाने में दिक्कत नहीं आई।
डीएफओ रामनगर सीएस जोशी ने बताया कि पूरी ग्राम बाघ को पकड़ने की जुगत में जुटी हुई है। पुलिस का भी सहयोग लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में मिल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि फतेहपुर रेंज के जंगल में न जाए। बता दें कि अब आज शिकारी हल्द्वानी पहुंचेंगे। जिससे लोगों को भी कहीं ना कहीं राहत है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page