उत्तराखंड
जीएसटी कार्यालय में तैनात सरकारी बाबू 3000/- रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।
उत्तराखंड में भ्रष्टाचारमुक्त बनाने के लिए भ्रष्टाचार का खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है, भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जा रहा है। भ्रष्ट अधिकारी हो या कर्मचारी या कोई और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए शासन प्रशासन तत्पर है। सरकार के सख़्त निर्देश है किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
इसी क्रम में भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्द्वानी में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी कार्यालय में तैनात बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर बाबू 3000 रूपए की रिश्वत मांग रहा था। इसके अलावा एक राज्य कर अधिकारी के गिरफ्तार होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल बड़ा मामला होने के चलते विजिलेंस टीम पूरे जांच में जुटी हुई है एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है।