उत्तराखंड
कोरोना का बढ़ता प्रकोप, देश में 24 घंटों में 3 लाख के पार पहुंचा।
Newsupdatebharat Uttarakhand Delhi News Desk
दिल्ली – लगातार देश में कोरोनावायरस का संक्रमण बढता जा रहा है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले आए और 2,43,495 रिकवरी हुईं और 439 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
सक्रिय मामले: 22,49,335
कुल रिकवरी: 3,68,04,145
कुल मौतें: 4,89,848
कुल वैक्सीनेशन: 1,62,26,07,516
देश में आज कल से 27,469 कम मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 3,33,533 मामले आए थे।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 14,74,753 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 71,69,95,333 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।