उत्तराखंड
100 बसे चलने को हरी झंडी शोशल डिस्टेंस का नियम खत्म
रिपोर्ट- प्रवेश राणा
देहरादून उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश वासियों को अब बड़ी राहत देते हुए दूसरे राज्यों में 100 बसें चलाने को हरी झंडी दी है। इस सेवा का लाभ 30 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण में उत्तर प्रदेश राजस्थान को बसों का संचालन शुरू किया जाएगा उसके बाद अन्य राज्यों में रोडवेज बसों की आवाजाही शुरू की जा सकती है.बसों में अब शोशल डिस्टेंस को भी समाप्त कर दिया गया है अब बसों में पूरी संख्यां में लोग यात्रा कर सकते हैं
अनलॉक पांच में अब उत्तराखण्ड में सभी कोविड नियमो को हटा दिया गया है काफी समय से बंद पड़े परिवहन को भी मंजूरी मिल गयी है अब जितनी सीट वाहन में उपलभ्ध हो उतने लोग यात्रा कर सकते हैं कुल मिलाकर शोशल डिस्टेंस के नियम को समाप्त कर दिया गया है। बता दें कि यह व्यवस्था शुरू होते ही जो राज्य में दोगुना किराया लेने का 23 जून के आदेश समाप्त हो जाएगा। सार्वजनिक परिवहन में पूर्व की तरह सामान्य किराया लिया जाएगा। साथ ही बसों में 50 प्रतिशत की जगह अब पूरी सवारी बैठेगी।
राज्य सरकार द्वारा जारी नए आदेशानुसार अब कुल सीटें क्षमता के बराबर यात्री बस में बैठ सकते है इसके साथ ही निजी जीप टैक्सी, ई-रिक्शा और आटो आदि में बैठाए जा सकते हैं। हालांकि बसों में खड़े होकर यात्रा करने, कुल सीट क्षमता से अधिक यात्री ले जाने की अनुमति नहीं है
जिस तरह से उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हये ये फैसला कितना सही साबित होगा ये तो आने वाला समय बताएगा पर मार्च से बंद पड़े परिवहन से लेकर अब राज्य के व्यापार में बढ़ोत्तरी हो सकती है जो इनके लिये संजीवनी का काम कर सकटा है।