उत्तराखंड
ओमिक्रॉन संक्रमण के चलते बाहर से उत्तराखंड वालों के लिए सरकार ने की नई गाइडलाइन जारी।
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report News Desk
देहरादून – उत्तराखंड में कोरोनावायरस तीसरी लहर की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना संक्रमण और कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन में लगातार इजाफ़ा हो रहा है।
कोरोना व ओमिक्रॉन संक्रमण के एकाएक बढ़ रहे मामलों के बाद न सिर्फ स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है बल्कि सरकार ने भी तत्काल नई गाइडलाइन जारी करते हुए 16 जनवरी तक कई पाबंदियां लगाई हैं।
नई गाइडलाइन के मुताबिक अब बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं। अगर बाहरी राज्यों से किसी को उत्तराखंड आना है तो उसे कोविड-19 की दोनों डोज़ के प्रमाण पत्र दिखाना होगा। जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होगा उन्हें 72 घंटे पूर्व का आरटी पीसीआर ट्रूनेट सीबी नेट या रैपिड एंटीजन टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में 814 नए मामले आए हैं जिसके बाद से सरकार ने सभी स्कूल भी बंद कर दिए हैं और रैलियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही प्रोटोकॉल तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।