उत्तराखंड
श्रीनगर में दादी का हाथ पकड़कर जा रही बच्ची को गुलदार ने मार डाला।
श्रीनगर– श्रीनगर के खिरसु में गुलदार ने दादी का हाथ पकड़कर जा रही चार साल की बच्ची को मार डाला। मंगलवार सुबह 11 बजे कालां की कमला देवी चार साल की पोती आयसा को आगनबाड़ी केंद्र से ला रही थी। आयसा ने दादी का हाथ पकड़ रखा था। जैसे ही वो घर के पास पहुंचे तभी अचानक गुलदार आया और बच्ची पर हमला कर दिया। गुलदार जैसे ही उसे झपट कर हमला करने लगा तो पोती को छुड़ाने के लिए दादी गुलदार से भिड़ गई, इससे गुलदार दादी के हाथ में बच्ची को छोड़कर भाग गया। लेकिन गुलदार के हमले से मासूम के गले में घाव हो गया। इस दौरान शोर सुनकर प्रधान दीपा सहित अन्य ग्रामीण मौके पर आए। जिसके बाद लोगों का जमावड़ा लग गया तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
घटना के समय मासूम बच्ची आयसा के पिता और दादा बजार गए हुए थे, जबकि मां घर पर ही थी। घटना से बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जिसके बाद ग्रामीण शव लेकर सड़क मार्ग पर आ गए। यहां गुलदार को आदमखोर घोषित कर तत्काल मारने की मांग कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिस पर वन विभाग और प्रशासन ने किसी तरह सबको समझा बूझकर जाम खुलवाया।