उत्तराखंड
नैनीताल रामनगर मार्ग पर रहा गजराज परिवार का कब्जा , पर्यटकों ने किया दीदार, घंटो लगा रहा जाम।
रामनगर – जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से जुड़े हुए हाईवे पर हाथियों का एक परिवार सड़क पार करते हुए कैमरे में कैद हुआ जिसमें दर्जनभर हाथी जंगल की एक ओर से दूसरी ओर जाते हुए दिखाई दिए यह पर्यटकों के लिए काफी अच्छी तस्वीर थी क्योंकि अक्सर इन तस्वीरों को देखने के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के अंदर जंगलों में सफारी के दौरान भ्रमण करना होता है लेकिन कई बार यह वन्य जीव जैसे टाइगर, हाथी, लेपर्ड सभी वन्य जीव मेन हाईवे पर ही पर्यटकों को दीदार करने का अवसर मिल जाता है
हाथियों के परिवार का सड़क पार करने के दौरान कई घंटे तक नैनीताल मार्ग पर यातायात बाधित रहा क्योंकि सड़क पर हाथियों का पूरा परिवार एक साथ देखा गया जिसमें ट्रैफिक भी रोक दिया गया और आवाजाही बंद कर दी गई थी
वहीं वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे हुए इस क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर घने जंगल है जिसमें अक्सर वन्य जीव का मूवमेंट रहता है यह जानवर जंगल की एक ओर से दूसरी ओर अक्सर आते जाते हुए दिखाई देते हैं ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वन्यजीवों के साथ उचित दूरी बनाए रखें सेल्फी या फिर उनके पास जाने की कोशिश ना करें यह आप सभी और पर्यटकों के लिए घातक हो सकता है वन्यजीवों का दीदार करें लेकिन उचित दूरी व नियमित बनाए रखें उनसे छेड़छाड़ या फिर उन्हें डिस्टर्ब ना किया जाए ।