उत्तराखंड
पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से नहीं लालकुआं सीट से लड़ेंगे चुनाव।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
उत्तराखंड – विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की 11 नामों की दूसरी सूची जारी करने के बाद कांग्रेस में लगातार हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस की दूसरी सूची में लालकुआं से संध्या डालाकोटी को टिकट, कालाढूंगी से पूर्व सांसद महेंद्र पाल को टिकट और रामनगर से पूर्व सीएम हरीश रावत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया गया था। जिसके बाद से इन तीनों सीटों पर घमासान मचा हुआ था। टिकट को लेकर हो रहे हंगामे को देखकर बुधवार को देहरादून के एक निजी होटल में पूर्व सीएम हरीश रावत नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच में एक गोपनीय बैठक हुई। जिसके बाद कांग्रेस ने बड़ा फैसला लिया है।
बैठक के बाद कांग्रेस ने अब तीनों सीटों के प्रत्याशी बदल दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अब रामनगर के बजाय लालकुआं से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। कालाढूंगी से महेश शर्मा को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। रामनगर से पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत सल्ट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।