उत्तराखंड
किसानों को अच्छी नस्ल के बीज हेतु सोयाबीन परियोजना को लेकर बैठक का आयोजन किया।
Report News Desk
रामनगर – अखिल भारतीय समन्वित सोयाबीन परियोजना को लेकर छोई में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड द्वारा रामनगर भाबर कृषक उत्पादक संगठन स्वायत्तता सहकारिता के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप जी के घर में एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में परीक्षक के रूप में गोविंद बल्लभ पंत के Dr. Tiyagi Ji: डॉ अजीत सिंह नैन, निदेशक शोध। डॉक्टर के पी सिंह, सोयाबीन परियोजना अधिकारी डॉ आर के शर्मा, प्रोफेसर प्रसार शिक्षा निदेशालय, डॉ एमके नौटियाल, सोयाबीन बीज पर जनक, डॉ अजयपाल कुमार सहायक प्राध्यापक एग्रोनॉमी, डॉ अरविंद कुमार त्यागी सहायक प्राध्यापक मृदा विज्ञान डॉ नवनीत पारेख प्रोफेसर मृदा विज्ञानीक के द्वारा किसानों को दलहनी फसल जैसे सोयाबीन, भट्ट, उर्दी व धान के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही किसानों को बीज नर्सरी और बीमारियों और दवाइयों के बारे में जानकारी दी गई उपस्थित सभी किसान भाई इससे संतुष्ट रहे काश्तकारों को सोयाबीन का बीज वितरण किया गया