उत्तराखंड
परिचित फाउंडेशन द्वारा बी2बी सम्मेलन सह प्रदर्शनी “मेक इन उत्तराखंड 2021” कार्यक्रम आयोजित।
Newsupdatebharat Uttarakhand Ramnagar Report Rahul Singh Darmwal
रामनगर– युवाओं और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से परिचित फाउंडेशन द्वारा आयोजित बी2बी सम्मेलन सह प्रदर्शनी “मेक इन उत्तराखंड 2021” कार्यक्रम में गुरुवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया।
बता दे की परिचित फाउंडेशन द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में युवाओं के लिए कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना था।
जिसमें युवाओं को सरकार की योजनाओं, नीतियों और पहलों और विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, वन संरक्षण, हथकरघा और हस्तशिल्प, पर्यटन, अनुसंधान और विकास के विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास और प्रशिक्षण की भूमिका के बारे में, सूचना प्रौद्योगिकी, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास, कौशल विकास, विद्युत ऊर्जा, आधारभूत संरचना समेत अन्य उपयोगी जानकारियां दी गई।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत,सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ,पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व वर्तमान अखिल भारतीय पंचायत परिषद अध्यक्ष हरीश चंद्र सती,नगर अध्यक्ष भावना भट्ट,जगमोहन सिंह बिष्ट एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहें।