Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News
हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो रही है। जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रचार प्रसार करने में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर निर्वाचन आयोग भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसी के चलते में एक बार फिर से मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति अस्तित्व में आ गई है। दरअसल यह समिति मीडिया पर निगरानी रखेगा। निर्वाचन आयोग इस के माध्यम से 24 घंटे पेड न्यूज़, विज्ञापनों आदि पर नजर रखेगा।
बीते दिनों 8 जनवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में चुनाव की तिथि का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होना है। बता दें चुनावों के परिणाम 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे। चुनाव की तारीख घोषित होते ही सभी राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है। जिसके बाद से ही सभी जगहों से पार्टियों के पोस्टर, होर्डिंग्स, बैनर हटाए जा रहे हैं।
इसी के तहत चुनाव के दौरान टीवी न्यूज़ चैनल और समाचार पत्रों की निगरानी के लिए मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) भी अस्तित्व में आ गई है। नैनीताल जिले में तीन टीमें लगी है जिसमें करीब 15 कार्मिकों को सिर्फ इसी काम पर लगाया गया है। इन कार्मचारियों को हर तरह की मीडिया पर 24 घंटे पैनी नजर बनाए रखनी है।
एमबीपीजी कॉलेज परिसर में स्थित निर्वाचन कार्यालय में टेलीविजन सेट लगाए गए हैं। आपको बता दें कि टीवी चैनल के साथ साथ यहां पर समाचार पत्रों की भी निगरानी हो रही है। पेड न्यूज़, विज्ञापनों आदि पर कड़ी नजर रखी जा रही है। कार्मचारी 8 घंटे की शिफ्ट में मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति कार्यालय में ड्यूटी देंगे। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग आचार संहिता के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं चाहता।