उत्तराखंड
मनीष सिसोदिया मंच से करते रहे चुनावी घोषणाएं जनता हुई मैदान से साफ, क्या होगा 2022 विधानसभा चुनाव में?????
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का 4 दिन का कुमाऊं दौरे का गुरुवार को पहला दिन नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहा जहां पर मनीष सिसोदिया के पहुंचने से पहले और भाषण के दौरान ज्यादातर लोग मनीष सिसोदिया को बिना सुने ही वापस लौट गए ।
आपको बता दें इस जनसभा में जहां मनीष सिसोदिया कई अहम घोषणाएं कर रहे थे तो लोग अपने घरों को वापस लौट रहे थे जब पूरे मैदान में 75% से भी अधिक कुर्सियां खाली दिखाई दी और पूरा मैदान खाली दिखाई दिया ऐसे में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपनी आम आदमी पार्टी के चुनावी वादे कर रहे थे ऐसे में जहां आम आदमी पार्टी के साथ आम जनता का समर्थन नहीं दिखाई दे रहा है ।
इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में विकास का का नारा देने वाली आम आदमी पार्टी क्या उत्तराखंड में तीसरे विकल्प के रूप में उभरकर आती है या फिर दिल्ली का जादू सिर्फ दिल्ली में ही काम कर पाएगा उसके अलावा उत्तराखंड में कोई नया विकल्प जनता के सामने नजर नहीं आता है यह सभी तस्वीरों में आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिरकार पूरा मैदान सिसोदिया के फ्री बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य को बिना सुने ही वापस लौट गया और जो बचे हुए लोग थे वह भाषण के दौरान उठकर जाते हुए नजर आए।
वही मीडिया से बात करने के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का जादू चल रहा है भाजपा और कांग्रेस जो 21 सालों में नहीं कर पाई वह हम 5 साल में करके दिखाएंगे आम जनता केजरीवाल की राजनीति पर भरोसा कर रही है हम जल्द ही केजरीवाल की चार गारंटी पर काम करेंगे , केन्द्र सरकार से उत्तराखंड को 25 हजार करोड रुपए मिलते है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण सब बरबाद होता जा रहा है और नेताओ की गददारी के कारण इसलिए सरकार के पास पैसा नही है जनता टैक्स देती है। राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के दौरो के लेकर बोले की जनता नही कर रही है भरोसा ।