उत्तराखंड
गधेरे में नहाने आए चार बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Newsupdatebharat Uttarakhand Bageshawer Report News Desk
बागेश्वर – उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र में एक हादसा हो गया है, जहां नदी में नहाने के दौरान 4 बच्चों की डूबने से मौत हुई है। पुलिस ने तीन बच्चों के शव को गधेरे से बरामद कर लिया है। जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है।
बताया जा रहा है हादसा चार बच्चों के गधेरे में नहाने के दौरान डूबने से हुआ, पूरा मामला बागेश्वर जनपद के कपकोट तहसील का है।
कपकोट थाने से 50 किलोमीटर आगे गोगिना के पास गधेरे में नहाने गए 4 बच्चे पानी में डूब गए, सूचना मिलने पर रेस्क्यू कर तीन 3 बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला गया। वहीं एक बच्चे की तलाश की जा रही है।
एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया की कपकोट से 50 किलोमीटर आगे की तरफ गोगीना में बच्चे गधेरे में नहा रहे थे, कि अचानक पानी तेजी से उनकी तरफ आया। जिसमें बच्चे पानी में बहने लगे वहीं अभी तक तीन बच्चों के शव को पुलिस और तहसील प्रशासन की मदद से निकाल लिया गया है। मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर सर्च अभियान जुटी, चौथे बच्चे की तलाश भी की जा रही है। सभी बच्चे स्थानीय बताए जा रहे हैं, जो कि नहाने के लिए गधेरे में गए थे और अचानक पानी तेज होने पर सभी डूब गए।