उत्तराखंड
हल्द्वानी में घर-घर जाकर होम आइसोलेट हो रहे मरीजों की जांच करेंगे डॉक्टर
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। नैनीताल जिले में शनिवार को 719 कोरोनावायरस के मामले सामने आए, पिछले 5 दिनों में यह संख्या 2500 पार कर चुकी है। वहीं इस महीने कोरोना संक्रमण से 3 मरीजों की मौत हुई है और दिसंबर में यह आंकड़ा दो था।
इस समय नैनीताल जिले में लगभग 2021 से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में है। हल्द्वानी में भी कोरोना वायरस के मामलें लगातार बढ़ने के बाद जिला प्रशासन एक के बाद एक नए फैसले ले रहा है। इसी के क्रम में जिला प्रशासन ने डॉक्टर फॉर यू संस्था के साथ एएमयू साइन किया है, जो घर-घर जाकर आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों की जांच करेगा। यह टीम 1 सप्ताह के अंदर अपना काम शुरू कर देगी।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि कोविड संक्रमण से संक्रमित लगभग 95 प्रतिशत मरीज घरों में ही आइसोलेट है। कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में प्रशासन ने डॉक्टर फॉर यू संस्था के साथ एएमयू साइन किया है। पहले चरण में यह संस्था डीएम कार्यालय के 20 किलोमीटर के दायरे में काम करेगी।
इसका कंट्रोल रूम डीएम कार्यालय में बनाया जा रहा है। संस्था के डॉक्टर उन सभी घरों में जाएंगे जहां कोविड-19 के मरीज आइसोलेट हुए हैं। उन सबकी रिपोर्ट डीएम कैंप कार्यालय में दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर सरकारी एंबुलेंस से मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा जहां उन्हें बेहतर इलाज मिलेगा। डीएम ने यह भी बताया कि दूसरे चरण में यह संस्था सभी विधानसभा क्षेत्र में काम करेगी और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।