उत्तराखंड
महिलाओ के विकास, स्थिति में सुधार हेतु जरूरी है चौथी गारंटी : संजय कश्यप।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को जीतपुर नेगी में घर-घर जाकर प्रचार किया, इस दौरान महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए आम आदमी पार्टी की चौथी गारंटी के बारे में जानकारी दी। डोर टू डोर प्रचार करने के दौरान आम आदमी पार्टी के सर्किल प्रभारी संजय कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रत्येक माह देने की गारंटी दी है। यदि हर महीने 1000 रुपये मिल जाए तो माताओं, बहन, बेटियों के सर पर पड़ने वाला
आर्थिक भार से होने वाली चिंता दूर हो जाएगी।
कश्यप ने कहा कि आज भी समाज में बेटियों के लिए उच्च शिक्षा को लेकर आर्थिक चिंता जताई जाती है। ऐसे में12वीं पास करने के बाद हर बेटी को यदि 1000 रूपये हर महीने मिल जाए तो उसकी पढ़ाई को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस योजना से महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़ेगा। उन्होंने घर-घर पहुंचकर लोगों को आम आदमी पार्टी की चारों गारंटी योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सूरज कुमार, आरती आर्या, कुसुम और नेहा शामिल रहे।