Connect with us

उत्तराखंड

स्विफ्ट वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त, एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर की मौत।

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं, यह सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं  लगातार इन सड़क हादसों मेें इजाफा हो रहा है। इस बार हादसा की खबर टिहरी से आ रही है, यहां एक स्विफ्ट वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एसबीआई के असिस्टेंट मैनेजर सवार थे। हादसे में उनकी मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक उक्‍त हादसा एनएच-58 कोडियाला के पास हुआ।
एसडीआरएफ टीम ब्यासी से मुख्य आरक्षी प्रेम बिष्ट द्वारा बताया गया कि एक स्विफ्ट वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति सवार था। टीम द्वारा व्यक्ति का शव 150 मीटर गहरी खाई से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक का नाम शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व शिव चरण शर्मा निवासी बंजारावाला, देहरादून है। वह देवप्रयाग से देहरादून आ रहे थे।
घटनाक्रम के मुताबिक 13 दिसम्बर 2022 को थाना देवप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से SDRF टीम HC प्रेम बिष्ट के नेतृत्व में मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा गया कि एक स्विफ्ट कार (UK07 AN 5419) अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था।
SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक अपनी पहुँच बनाई। वाहन सवार व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव वाहन से निकालकर रोप व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page