उत्तराखंड
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमित एक महिला की हुई मौत।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – कोरोनावायरस का संक्रमण दिन प्रतिदिन तेजी से प्रसार कर रहा है, शासन प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोरोनावायरस का संक्रमण है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिले में बीती रात एक महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव भी फूल गए है।
कोरोनावायरस की तीसरी लहर में यह ज़िले में पहली मौत है। ज़िले में बीते 24 घंटे के भीतर नए करोना मरीजों ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। जिले में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 463 है जिसमें से 15 से ज्यादा मरीज ज़िला अस्पताल में भर्ती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ज़िले में स्थिति नियंत्रण में है।