Connect with us

उत्तराखंड

ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत।

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Lalkuan report news desk

लालकुआं – उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे की खबर सामने आती रहती हैं। ना जाने कब इन सड़क हादसों पर लगाम लग सकेगी, आए दिन ना जाने कितने लोग इन सड़क हादसों की वजह से काल के शिकार हो जाते है। किसी ना किसी की लापरवाही की वजह से मासूमों की जान चली जाती है। लोगों की गलतियां इंसान की जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। किसी की जान चली जाती है तो कोई  अपाहिज हो जाता है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हल्द्वानी के लाल कुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिंदुखत्ता के पास से सामने आई है। जहां एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। जबकि स्कूटी में सवार उसके दादा और छोटा भाई घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हडकंप मच गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी 10 साल की पोती कनक और उसके छोटे भाई चिराग के साथ स्कूटी से कार रोड बाजार की ओर जा रहे थे। कार रोड से पहले ही राजीव नगर दूध डेयरी के पास एक ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी, टक्कर ट्राॅली की चपेट में आने से उनकी स्कूटी रपट गई। और इस हादसे में कनक गंभीर रूप से घायल हो गई। जबकि दादा खड़क सिंह व भाई चिराग भी चोटिल हो गए थे। घायल अवस्था में कनक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत दे हो चुकी थी, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्ची की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करवाई  करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी ने संजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page