उत्तराखंड
देश विदेश से यहां पहुंचते हैं वन्यजीवों के दीदार के लिए पर्यटक , राजा जी टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आपके लिए
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Rahul Singh Darmwal
हरिद्वार: राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में प्रतिवर्ष एक से आठ अक्तूबर तक अमृत महोत्सव मनाया जाता है।
इस वर्ष भी राजाजी टाइगर रिजर्व में आजादी का अमृत महोत्सव बेहद धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान पार्क की चीला रेन्ज में पीलीभीत टाइगर रिजर्व से नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) की जागरूकता रैली हरिद्वार पहुंची। जहा पर राजाजी टाईगर रिजर्व में रैली का भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बाघो के संरक्षण व संवर्धन की जागरूकता लाने के लिए रैली निकाली जा रही है। जिसमे यूपी के पीलीभीत से आई रैली को पार्क की सभी रेंजों में ले जाया जाएगा। साथ ही देश के 51 टाइगर रिजर्व में भी इस रैली का आयोजन किया जाएगा।
बताया की उत्तराखंड में आगामी तीन अक्टूबर को कॉर्बेट पार्क में इस रैली का आखरी पड़ाव होगा। और आठ अक्टूबर को माधौपुर राजस्थान स्थित रणथंबोर टाइगर रिजर्व में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर इस रैली का समापन किया जाएगा।