Connect with us

उत्तराखंड

कांग्रेस प्रवक्ता दीपक ने बताया उत्तराखंड की भाजपा सरकार को विकास और जन विरोधी।

Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने शनिवार को दमुवाढूँगा स्थित अंबेडकर पार्क के समीप एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को जनविरोधी व विकास विरोधी बताया। इस दौरान बल्यूटिया ने कहा कि भाजपा सरकार जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी ठीक उसके विपरीत उसने कार्य किया हैं। कहा की अच्छे दिन की आश दिखाकर आमजन को सरकार ने सिर्फ और सिर्फ बढ़ती महंगाई का तोहफा दिया हैं।
इसके साथ ही हाल ही में बंशीधर भगत द्वारा दिए गए धरने को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा की सरकार के ही कैबिनेट  मंत्री को एक बिजली के पोल लगाने के लिए धरना देना पड़ रहा है। कहा की सरकार ने जनता को कुछ दिया हो या नहीं लेकिन तीन- तीन मुख्यमंत्री को बदलकर सरकार ने समस्त प्रदेशवासियों को तोहफा जरूर दिया हैं।
कहा की पुरानी घोषणाएँ अभी शुरू भी नही हुई हैं लेकिन सरकार ने नई घोषणाओं का अम्बार लगा दिया हैं।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जवाहर ज्योति – दमुवाढूँगा के लोगों की मालिकाना हक की लड़ाई को वह अंजाम तक पहुँचा के रहेंगे। उनका हक दिलाने के लिए यदि उन्हें उच्च न्यायालय व  सर्वोच्च न्यायालय की भी शरण लेनी पड़ी तो वह जरूर लेंगे लेकिन जनता को उनका हक दिलाकर रहेंगे।
साथ ही बैठक में लोगों ने बिजली, पानी, बिजली के पोल, बरसाती नाली से हो रही तबाही व बदहाल सड़के जैसी समस्याओं को उठाया।
इस दौरान बैठक में पूर्व कांग्रेस महासचिव खजान चंद्र पाण्डे,  पूर्व प्रधान महेशानंद,  जीवन चंद्र तिवारी, खीमानंद पांडे, जगदीश भारती, रीना राजपूत, राहुल आर्या, मनोज टम्टा, मोहन सनवाल, इंदिरा देवी, होरीलाल, बाल जीत मौर्या, गोपाल कृष्ण टम्टा, गणेश राम आगरी, अंकित चुनियारो, रामबहादुर, कुंवर राम, कृष्ण चंद्र, कुंवर पाल, माला देवी, आनंदी देवी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page