Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड :- ठंड ने दी दस्तक, इन इलाको में अगले चार दिनों में हो सकती है भारी बारिश और बर्फबारी ।

 

प्रदेश के पहाड़ी इलाकों के साथ ही अब मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड अपना असर दिखाने लगी है, उच्च पहाड़ी इलाकों में जहां बारिश और बर्फबारी की संभावना बन रही है वहीं मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, ठंड का ज्यादा असर अभी सुबह और शाम में दिख रहा है।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में प्रदेश के 5 जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गुरुवार तक उच्च हिमालयी इलाकों में भारी बर्फबारी और दूसरे इलाकों में बारिश की आशंका व्यक्त की गई है। तो वहीं गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की ऊंची चोटियों पर हिमपात शुरू भी हो गया है।राजधानी देहरादून में भी मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जतायी है। राज्य में पहाड़ों और मैदानों पर बादल न होने पर तेज धूप आ रही है लेकिन अब ठंड भी पड़ने लगी है। पहाड़ों के साथ-साथ मैदानों में भी सवेरे और शाम के वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वही पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने शाम के वक्त आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। चमोली जिले में शनिवार देर शाम कुछ इलाकों में बारिश के साथ हल्की बर्फबारी भी देखी गयी ।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page