उत्तराखंड
मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय से अर्द्धसैनिक बल की 04 अतिरिक्त कम्पनी उपलब्ध कराने का किया अनुरोध
हल्द्वानी शहर अंतर्गत थाना वनभूलपुरा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों में हुई हिंसात्मक घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई। शहर में कर्फ्यू लगाया गया है। हालातों को देखते हुए मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गृह मंत्रालय से बनभूलपुरा क्षेत्र में ड्यूटी हेतु केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 04 अतिरिक्त कम्पनी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है।
“जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 08.02.2024 को मालिक का बगीचा में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान अराजक तत्वों द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत् जनपद में कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल की आवश्यकता है।
2- अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह अनुरोध करने का निदेश हुआ है कि जनपद नैनीताल के हल्द्वानी शहर के थाना बनभूलपुरा क्षेत्रान्तर्गत मालिक का बगीचा में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के दौरान अराजक तत्वों द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को प्रभावित करने के दृष्टिगत् 04 कम्पनी अतिरिक्त केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल प्राथमिकता के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।”
