उत्तराखंड
कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिरी, पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंची।
बागेश्वर-उत्तराखंड के बागेश्वर से एक दुखद खबर सामने आ रही है सूत्रों के मुताबिक यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें शुरुआती तौर पर 4 लोगों की मौत की सूचना आ रही है जबकि 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
कपकोट के रमाडी में सड़क हादसे में चार लोगों के मौत की सूचना है। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। कपकोट के दूरस्थ बिचला दानपुर के कनौली रमाडी सड़क पर गुरुवार शाम एक कार सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में दो पुरुष और दो महिलाओं की मौत हुई है। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नगरकोटी ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पुलिस गई है। जांच के बाद मृतकों की पुष्टि की जाएगी।
वही कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने हादसे में दुख जताते हुए अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि
मेरे क्षेत्र कपकोट के शामा जिला पंचायत क्षेत्र से रमाड़ी-कनौली मोटर मार्ग में रमाड़ी के पास एक अल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई। जिसमें चार लोगों की मृत्यु व दो लोग घायल हुए हैं। जिसमें पुष्पा देवी जी और ढाई वर्ष की ज्योति का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में चल रहा है।
जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं प्रसाशन से अतिशीघ्र कार्रवाई के लिए बात हुई है।
“ईश्वर से इस दुर्घटना में हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने व सभी मृतकों के आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करता हूॅ”।