उत्तराखंड
जब छात्रों ने किया परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा क्या था कारण वर्षों से की हुई पढ़ाई पर लगा ब्रेक।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Rahul Singh Darmwal
हरिद्वार – हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया बहादराबाद में स्थित गंगा सॉल्यूशन सेंटर में बुधवार को आईटीआई के विद्यार्थियों की परीक्षा आयोजित होनी थी लेकिन अचानक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।
जिसके बाद छात्र आक्रोशित हो उठे और आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड भी आग के हवाले कर दिए।
इस दौरान छात्रों के प्रर्दशन और आक्रोश को देखते हुए बजरंग दल संगठन के जिला सहसंयोजक इशांत तेजयान व सह सुरक्षा प्रमुख रजत दिवाकर मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से बातचीत कर उनको शांत करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह छात्रों के साथ खड़े हैं उनके द्वारा जल्द ही इस संबंध में शिक्षा अधिकारी से भी वार्ता की जाएगी। कहा कि यदि जल्द से जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता विद्यार्थियों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।