उत्तराखंड
30 वर्षीय महिला पर्यटक दीक्षा का शव सोमवार को होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था जिसे पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – बीते दिन नैनीताल के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में गौतमबुद्ध नगर नोएडा निवासी 30 वर्षीय महिला पर्यटक दीक्षा का शव मिलने से नगर में सनसनी फैल गई थी। जिसकी सूचना पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को दी गई थी जिसके बाद सोमवार देर रात करीब एक बजे दीक्षा की माता बीना मिश्रा, भाई अंकुर मिश्रा व दोस्त सीमा व कशिश नैनीताल पहुँच गए।
वहीं मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान बेटी का शव अपनी आंखो के सामने देख दीक्षा की मां शव के सामने घंटो रोते बिलखते रही व रोते रोते कई बार बेहोश भी हो गई। वहीं दीक्षा के भाई व दोस्तों का भी रो रो कर बुरा हाल है।
दीक्षा के दोस्त सीमा व कशिश के अनुसार यह लव जिहाद का मामला है और वह इमरान को ऋषभ तिवारी के नाम से जानते थे। दोस्तो का कहना है दीक्षा एक बहादुर लड़की थी उसे कोई इस तरह से मार नही सकता। उन्होंने बताया की वह दीक्षा को कई वर्षों से जानते थे लेकिन उसके साथ रह रहे लड़के ऋषभ को कुछ महीनें पहले से ही जानते हैं। दीक्षा की मौत के बाद ही लड़के का धर्म मुस्लिम होना पता चला है और उसका नाम इमरान है। बताया कि ऋषभ उर्फ इमरान ने अपनी फेसबुक आईडी भी ऋषभ तिवारी नाम से ही बनाई है।
वहीं सिविल लाइन निवासी दीक्षा की माता व भाई ने बताया कि दीक्षा उर्फ भारती की शादी 2008 में हुई थी और 2010 में बेटी होने के बाद वह अपने पति से अलग रहने लगी थी बताया कि दीक्षा का तलाक नही हुआ था जबकि कानूनी कार्रवाई चल रही थी। जिसके बाद से वह नोएडा में रहने लगी थी। वही मां व भाई का कहना है कि वह भी इमरान को ऋषभ तिवारी नाम से ही जानते है दीक्षा की मौत बाद ही उन्हें लड़के के मुस्लिम होने का पता चला।