Connect with us

उत्तराखंड

बिंदुखत्ता क्षेत्र में नशे के बढते प्रकोप को लेकर भाजपा मंडल कार्यकारिणी ने सीओ को ज्ञापन देकर की अंकुश लगाने की मांग।

Newsupdatebharat Uttarakhand Lalkuan Bindukhatta Report News Desk
बिंदुखत्ता – उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बिंदुखत्ता क्षेत्र में लगातार नशे के बढ़ रहे है प्रकोप को लेकर आज बुधवार को भाजपा मंडल कार्यकारिणी ने सीओ को ज्ञापन देकर अंकुश लगाने की मांग की है
 उत्तराखंड में जहां प्रशासन लगातार नशा और नशे कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है, इसके बाद भी नशा और नशे के तस्कर अपने पैर पसार रहे हैं।
भाजपा मंडल कार्यकारिणी ने कहा कि बिंदुखत्ता और यहां से लगे निकटवर्ती क्षेत्रों में लगातार नशाखोरी बढ़ रही है, इस नशे से आज के युवाओं के भविष्य पर  प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा है। वहीं क्षेत्र में अनेक बाहरी अराजक तत्वों द्वारा क्षेत्र में आकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। इस वजह से क्षेत्र की बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़ भी खुलेआम की जा रही है जिससे से ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त हो रहा है।
उन्होंने कहा जिससे कभी भी कोई भी अप्रिय वारदात हो सकती है। इसी आशंका को लेकर भाजपा बिंदुखत्ता मंडल के तमाम पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर से भेंट कर नशाखोरी एवं अराजक तत्वों के क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने को लेकर अभिलंब भेंट करने का निर्णय लिया।
 जिसके बाद पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर से मंगलवार की दोपहर को मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत वार्तालाप की।
 भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि नशे पर पूरी तरह रोक लगाते हुए पुलिस तत्काल सख्त कार्रवाई करें, तथा बिंदुखत्ता क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्त लगाई जाए। ताकि गलत कार्य में लगे अपराधियों को सख्त सजा मिल सके। उन्होंने कहा कि नशे की लत में पढ़कर बिंदुखत्ता क्षेत्र का युवा बर्बादी के कगार में पहुंचता जा रहा है, जिसे लेकर परिवारों में भय व्याप्त है। जिस पर अविलंब रोक लगाना आवश्यक है।
 इस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ने कहा कि वह अपने स्तर से नशे के खिलाफ एवं बाहरी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से सहयोग की दरकार की तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी मदद का पुलिस क्षेत्राधिकारी को आश्वासन दिया।
 भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों में महेश फुलारा, धर्मेंद्र कोरंगा, भूपेंद्र पाठक, विनोद ततराड़ी, आनंद रावल, धन सिंह गढ़िया, दीवान भाकुनी, त्रिलोक सिंह राणा, संजय भट्ट, खिलाफ सिंह बसेड़ा, गणेश जोशी, दीपक नेगी, देवेंद्र राणा, नरेश गोस्वामी, दीपक सुयाल, राजेंद्र भट्ट, नवीन कार्की, भावेश कुमार मौजूद थे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page