Connect with us

उत्तराखंड

बैंक मैनेजर ही ले उड़ा खाताधारकों का 40 लाख.

रिपोर्ट- प्रवेश राणा

देहरादून के मुख्य बाजार में स्तिथि यूनियन बैंक के मैनेजर ने अपने ही बैंक खाता धारकों के खाते से 40 लाख उड़ा दिये खाता धारकों को बैंक की क़िस्त न चुकाने पर जब उनको बैंक की तरफ से नोटिस आया तो खाताधारक हैरान हुये क्योकि उनके खातों में पैसा होने के बाद भी उनको नोटिस आ रहा था बैंक जाकर लोगों को पता चला कि उनके खाते से पैसे गायब है और बैंक मैनेजर अपना ट्रांसफर करा कर पुणे जा चुका है जिसके बाद लोगो ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज की है।

राजधानी देहरादून से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है जहां बैंक मैनेजर पर अपने खाताधारकों के खाते से लाखों उड़ा दिये और खाताधारकों को इसका पता ही नही चल पाया

 

देहरादून के दिलाराम स्थित यूनियन बैंक जो पहले कॉर्पोरेशन बैंक के नाम से जाना जाता था अब यूनियन बैंक में तब्दील हुआ है साल 2018 इस बैंक के मैनेजर प्रवीन डंगवाल ने बैंक में करीब 5 से 7 लोगों के खातों से डक्यूमेंट लगाकर लोन के साथ लिमिट बड़ाई और करीब 40 लाख रुपये इन खातों से उड़ा लिये वहीं खाताधारकों को तब पता चला जब उनके घर लोन की क़िस्त जमा न करने के नोटिस बैंक द्वारा कस्टमरों को भेजा गया तब कस्टमरों के होश उड़ गए और जब कस्टमर बैंक पहुचे तो पता चला कि बैंक मैनेजर ने अपना ट्रांसफर पुणे करवा दिया है जिस पर अब खाताधारकों ने पुलिस को तहरीर दी है जिसपर मुकदमा दर्ज हो गया है

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page