उत्तराखंड
पिता के हाथों से नहाने समय नदी में छूट गई 5 वर्षीय मासूम, बच्ची का नहीं चला पता।
Newsupdatebharat Uttarakhand Rishikesh Report News Desk
देहरादून- उत्तराखंड के ऋषिकेश के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशमझाड़ी स्थित गंगा घाट पर एक पांच वर्षीय बच्ची गंगा में बह गई। एसडीआरएफ की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर दिल्ली निवासी एक परिवार शीशमझाड़ी स्थित वेदांत आश्रम में रुका था। रविवार की सुबह परिवार के लोग गंगा तट पर स्नान के लिए चले गए। उनके साथ उनकी पांच वर्षीय पुत्री भी थी।
गंगा में तेज बहाव होने के कारण नहाते समय अचानक पांच वर्षीय आशी पुत्री अमरनाथ अपने पिता के हाथों से छूट गई और तेज धारा में बह गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। फिलहाल बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है।