उत्तराखंड
प्रदेश में सुरेश भट्ट की एंट्री के बाद कई चेहरे खिले तो कई दिग्गजों को जमीन खिसकने का डर ,
राहुल सिंह दरम्वाल
उत्तराखंड भाजपा में एंट्री के बाद जहां सुरेश भट्ट को चाहने और उनके करीबियों में खुशी थी लहर देखी जा रही है तो वही कई दिग्गजों के चेहरे की रौनक गायब नजर आ रही है हालांकि सुरेश भट्ट पिछले काफी लंबे समय से हरियाणा संगठन में संगठन मंत्री के पद पर कार्यभार संभालते रहे और संगठन के लिए कार्य करते रहे इस वक्त उत्तराखंड भाजपा में एंट्री के बाद से ही कई दिग्गजों की राजनीतिक जमीन खिसक ते हुए नजर आ रही है ऐसा इसलिए है कि अगर सुरेश भट्ट उत्तराखंड के किसी विधानसभा सीट से विधायक प्रत्याशी बनते हैं तो कई दशकों से अपनी अपनी जमीन तैयार कर रहे छूट भय्ये नेता और कई दिग्गज नेताओं की कई सालों से तैयार की हुई जमीन सिसकते हुए दिखाई दे रही है
हालांकि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा की संगठन उन्हें कहां से आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाता है या फिर वह चुनाव लड़ने की पार्टी को अपनी इच्छा कहां से जाहिर करते हैं कुल मिलाकर भीमताल ,कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा के कई दावेदार इस समय काफी चिंतित नजर आ रहे हैं पिछले लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहे नेताओं को एक बार फिर से कहीं अपनी बारी का इंतजार न करना पड़े हालांकि सुरेश भट के उत्तराखंड भाजपा में एंट्री के बाद उत्तराखंड भाजपा को इसका फायदा जरूर मिलेगा क्योंकि संगठन में काफी लंबे समय से कार्य कर रहे सुरेश भट्ट राजनीति के अच्छे जानकार और संगठन मैं पिछले लंबे समय से कार्य करते हुए काफी अनुभव के साथ उत्तराखंड भाजपा को मजबूत करने का कार्य करेंगे .