उत्तराखंड
सुमित हृदयेश ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरिअर की सेवाओं को फिर से बहाली की मांग की।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी – हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कोरोना महामारी के समय आपात स्थिति से निपटने के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त किये गए नर्सिंग स्टाफ एवं लैब टेक्नीशियन आदि की सेवाओं को मार्च, 2022 से समाप्त करना मानवीय रूप से गलत है।
उन्होंने कहा कीइन सभी कर्मचारियों ने अपने और अपने परिवार को संकट में डाल फ्रंटलाइन कोरोना वॉरिअर के रूप में दिन रात कम वेतनमान में भी सेवाएं दी। सेवाओं के दौरान कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव भी हुए तथा उनको फ्रंटलाइन कोरोना वॉरिअर घोषित होने के उपरांत भी कोई सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी।
जिन लोगों ने संकट के समय जान की परवाह किये बगैर सेवा की उन लोगों को इस तरह से जॉब से हटाना अमानवीय एवं अन्यायपूर्ण हैं।
सुमित हृदयेश ने बताया कि आज उक्त कर्मचारियों के शिष्टमंडल ने हल्द्वानी निज आवास पर मुलाकात कर अपनी समस्याओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और ज्ञापन देकर कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र समाधान करवाने का निवेदन किया गया। जिसके बाद उनके निवेदन पर तत्काल मैंने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख सभी कर्मचारियों की पुनः बहाली या अन्यत्र समायोजन कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।