उत्तराखंड
लगातार हो रहे हादसों पर डीआईजी कुमाऊं सख्त प्रभारी यातायात और सीपीयू प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र डॉ. नीलेश आनन्द भरणे ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में परिक्षेत्र के जनपद ऊधमसिंहनगर व नैनीताल के पुलिस अधीक्षक, यातायात एवं जनपदों के यातायात प्रभारी व सीपीयू प्रभारी के साथ संयुक्त रुप से गोष्ठी का आयोजन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिसमें डीआईजी ने सुगम यातायात व्यवस्था को सुधारने व चालानों की संख्या पर जोर न देकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले उल्लंघनकर्ताओं जैसे रैश ड्राइविंग, लापरवाही से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, शराब पीकर वाहन चलाना, ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन आदि से संबंधित ही चालान किये काटकर चालान की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए।
साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की कतिपय स्थिति को छोडकर 2000 रुपये से अधिक के चालान न करने व एक से अधिक बार नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ ड्राईविंग लाईसेंस निरस्तीकरण की कारवाई करने के निर्देश दिए।
वहीं मैदानी जनपदों में सी.पी.यू की तर्ज पर पहाडी जनपदों में (एच.पी.यू.) हिल पुलिस यूनिट को उपलब्ध संसाधनों के आधार पर और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने व पहाडी क्षेत्रों में छोटे – छोटे पॉकेट पार्किंग स्थल बनाने तथा दुपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना की रोकथाम हेतु स्पीड ब्रैकर बनवाने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही कुमायूँ के सभी महत्वपूर्ण शहरों में यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग, कट्स, ट्रैफिक लाईट्स लगाने व यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्तपन्न करने वाले सभी वृक्ष, बिजली के खम्भे व सीमेन्टेड पुलिया को हटाने के निर्देश दिए गए।