Connect with us

उत्तराखंड

एसटीएफ ने 4 करोड़ 47 लाख की पुरानी रकम के साथ 7 आरोपी को किया गिरफ़्तार, जानें पूरा मामला क्या है

Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra
हरिद्वार -चुनाव से पहले हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 4 करोड़  47 लाख रूपए की पुरानी रकम के साथ 7 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पुलिस जांच पर जुटी, कर रही है पूछताछ।
आपको बता दें कि जो रकम पकड़ी गई उसमें सारी पुरानी रकम बताई गई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के एसटीएफ टीम को देर सूचना मिली थी की हरिद्वार में पुरानी काफी बड़ी करेंसी बदलने के लिए लायी जा रही है, सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने एक जाल बिछाया और चार कोरोड़ 47  लाख रूपए की रकम के साथ 7 आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पकड़े गए नोट सभी 500 और 1000 के बताए गए हैं लगभग रकम 4 करोड़ 47 लाख रूपए के करीब बताई गई है जिसमें बदलने के लिए आरोपियों को उसमें से कमीशन मिलना था
पकड़े गए आरोपियों के नाम रुपेश बलिया पुत्र सतीश बलिया निवासी जगजीतपुर, हरिद्वार सतीश बलिया निवासी  यशवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हरिपुर कला, अरविंद वर्मा पुत्र दया चंद वर्मा निवासी ग्राम कला कुआं अमरोहा कोतवाली, आबिद अली पुत्र अजीज अहमद ग्राम सैदपुर नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोकी नाथ गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र पुत्र प्रिंस लाल शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद शामिल थे
एसपीसिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने बताया कि अभी एक मामला संज्ञान में आया एसटीएफ के द्वारा 4 कोरोड़ 47 लाख  की  पुरानी करेंसी के साथ एसटीएफ ने 7 आरोपी पकड़े हैं पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है कि इनका मोटिव क्या था, कहां से लेकर आए थे, क्यों लाए थे, यह क्या करना चाहते थे।
 एसपी सिटी हरिद्वार स्वतंत्र कुमार ने बताया इनकी गिरफ्तारी विकास पुर कॉलोनी से की गई एसटीएफ द्वारा हमने इस मामले की सूचना इनकम टैक्स और अन्य विभागों को दे दी गई है पुलिस अब इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे वह आपको बता दिया जाएंगे
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page