उत्तराखंड
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक हुई 1281 मौतें ,सक्रमित मरीजों का आकड़ा 77 हज़ारा 5 सौ के पार पंहुचा
प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण में अभी लगाम नहीं लग पाई है लिहाजा संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है वहीं मौत के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं आज एक बार फिर 680 नए संक्रमित मरीज मिले हैं जिसके बाद आंकड़ा बढ़कर 77573 पर पहुंच चुका है वहीं अब तक 70288 मरीज ठीक हुए हैं राज्य में अभी 5176 एक्टिव केस है जिन का इलाज चल रहा है वही मौत के मामले मैं हो रही बढ़ोतरी अभी जारी है राज्य में आज 8 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है जिसके बाद कुल आंकड़ा 1281 पर पहुंच गया है राज्य में रिकवरी रेट 90. 61 प्रतिशत है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के द्वारा आज अल्मोड़ा में 50 बागेश्वर में 25 चमोली में 27 चंपावत में 14 तथा आज भी सबसे अधिक 307 लोगों में करुणा संक्रमण के लक्षण मिले इसके अलावा हरिद्वार में 38 नैनीताल में 87 तथा पौड़ी गढ़वाल में 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई साथ ही पिथौरागढ़ में 36 रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 15 उधम सिंह नगर में 31 तथा 8 लोगों उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण की मरीज मिले देखें आज की हेल्थ रिपोर्ट….