उत्तराखंड
बेशकीमती पेड़ काट रहा तस्कर मौके से चढ़ा वन विभाग के हाथ ,साथी हुए मौके से फरार
रिपोर्ट-राहुल सिंह दरम्वाल / जहां उत्तराखंड में लगातार वन तस्कर उत्तराखंड के हरे-भरे जंगलों को काटकर वन तस्करी कर लाखों के राजस्व का वन विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं वहीं वन विभाग भी लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए नजर आ रहा है रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग ने आज सुबह गश्त के दौरान गुलजारपुर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों को जंगल में रंगे हाथ हरे पेड़ काटते हुए पकड़ लिया जिसका नाम वन विभाग ने तेजा सिंह बताया उसे मौके से गिरफ्तार किया है जिसके और साथी मौके से फरार हो गए लेकिन पेड़ काटने वाले औजार मौके पर ही छोड़कर वन तस्कर फरार हो गए, वन विभाग ने मौके से खैर के पेड़ सहित और पेड़ काटने में प्रयुक्त औजारों को मौके से बरामद कर वन चौकी में सुरक्षित रख दिया है अन्य वन तस्कर मौके से फरार हो गये वही वन विभाग वन माफियाओं के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है
मौके से फरार वन तस्करों की जांच की जा रही है पकड़े गए तस्कर ने वन विभाग को बताया कि उसने इससे पहले दर्जनों हरे पेड़ जो कि बेशकीमती लकड़ियों में शुमार थे पहले भी यहां से काटकर अन्य स्थानों को पहुंचाएं हैं जिसका जुर्म भी उसने वन विभाग के सामने कबूल कर लिया है वही अन्य तस्करों की खोजबीन के लिए वन विभाग ने पुलिस की सहायता भी ले रही है टीम में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी शेखर तिवारी ,भीम सिंह अधिकारी ठाकुरदास ध्यानी ,भीम बहादुर ,इमरान आदि वन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे