Connect with us

उत्तराखंड

सितारगंज :-वाहन चेकिंग के दौरान एक किलो अफीम के साथ युवक को पकड़ा

रिर्पोटर- योगेन्द्र सिंह नेगी

उधम सिंह नगर जनपद में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सितारगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सितारगंज पुलिस ने आज यूपी सीमा पर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध से लग रहे एक युवक को पकड़ा। पकड़े गए युवक के पास से तलाशी के दौरान एक किलो अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है।
पूरे घटनाक्रम के अनुसार सितारगंज कोतवाली की यूपी सीमा पर स्थित सरकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी हरविंदर सिंह द्वारा यूपी सीमा के निकट नकटपुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध से लग रहे युवक को पकड़ा गया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक थैले में एक किलोग्राम के लगभग अफीम बरामद हुई है। वहीं पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर की पहचान आगास अली पुत्र असगर अली निवासी गांव से सिसैया थाना सितारगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी अफीम तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं कोतवाल सितारगंज सलाउद्दीन खान के अनुसार पकड़ी गई एक किलो अफीम की अंतरराष्ट्रीय कीमत 10 लाख से अधिक है। साथ ही पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page