उत्तराखंड
4 जनवरी से मौसम बदलेगा अपनी चाल, बारिश और बर्फ़बरी, घने कोहरे की संभावना।
देहरादून- मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम 4 जनवरी से करवट लेगा और कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावनाएं जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है। साथ ही 5 और 6 जनवरी को मैदानी इलाकों में जहां घना कोहरा छाया रहेगा, तो वही पर्वतीय इलाकों में बरसात और बर्फबारी की संभावनाएं जताई गई है।
